बलरामपुर। साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को हिंसा में हुए एक युवक की मौत एवं थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों के घायल होने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक असर जिला मुख्यालय में भी देखने को मिला नगर सहित आसपास गांव की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद रहे। वही बंद को भाजपा के द्वारा भी समर्थन किया गया । जिला मुख्यालय में बंद को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल चौक चौराहों में पुलिस अधीक्षक मोहित घर के निर्देश पर नजर आए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ललन कुशवाहा ने कहां की बीरमपुर गांव के घटना की हम सख्त शब्दों में भर्त्सना करते हैं। लव जिहाद, लैंड जेहाद को लेकर विशेष समुदाय के द्वारा पूरा छत्तीसगढ़ में नेट वर्किंग का काउंटर चलाय जा रहा है जिसका परिणाम यह घटना है पहले कवर्धा अब बेमेतरा साजा विधानसभा हिंदू समाज के साथ कब तक यह जिहादी खूनी खेल खेलते रहेंगे।
सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार हिंदू समाज के लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं यह हम सब के लिए चिंता का विषय है ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक एवं कार्यवाही होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में अवैध रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर छत्तीसगढ़ को लव जिहाद का गढ़ बनाने का प्रयास चल रहा है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धीरज सिंह देव,व्यापारी संघ के छोटे लाल गुप्ता, ब्राह्मण समाज के गोपाल कृष्ण मिश्रा, शिव कुमार सिंह, श्याम बिहारी पाठक शिव कुमार सिंह, मंटू गुप्ता इंजीनियर गौतम सिंह, मंगलम पांडे सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग सक्रिय थे।

Author: mithlabra
