रिश्वत कांड में आरोपित युवक सड़क पर जलता मिला, इलाज के दौरान मौत

उज्जैन । आगर रोड पर कोयला फाटक के समीप गत रात एक युवक जलता मिला। गंभीर हालात में उेस उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झुलसने वाला व्यक्ति वही है, जिसे लोकायुक्त पुलिस ने एक आरक्षक द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में आरोपित बनाया था। लोकायुक्त पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मौत से पहले युवक ने सफारी पहने एक व्यक्ति पर जलाने के आरोप लगाए थे, वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक ने खुद को आग लगाई थी। गत दिवस गांधीनगर के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। लोकायुक्त ने गत दिवस 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को गिरफ्तार किया था। पुलिस को कुशवाह के पास रिश्वत की राशि मिली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसिफ नामक एक व्यक्ति को भी आरोपित बनाया था। लोगों ने स्वजन ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर दिया।

mithlabra
Author: mithlabra