भोपाल । वार्ड-दो की भाजपा महिला पार्षद कुसुम चतुर्वेदी का गत दिवस वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह महिलाओं के हाथ में गिलास लेकर फिल्मी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि सीटीओ स्थित मंदिर में कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला पार्षद ने गिलास में कोल्ड ड्रिंक ली और सर पर रखकर पीले-पीले ओ मोरे राजा, की धुन पर थिरक रहीं थीं। कांग्रेस नेता सोनू तोमर ने कहा कि भारतीय संस्कृति की दुहाई देने वाली भाजपा क्या पार्षद पर कार्रवाई करेंगी। इधर, पार्षद कुसुम चतुर्वेदी ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत जीवन है, जनमदिन की पार्टी में गई थी। महिलाओं के साथ में भी नृत्य करने लगी।

Author: mithlabra
