अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रयागराज । प्रयागराज में माफिया अतीक, उसके बेटे अली समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि पीडि़त साबिर हुसैन से माफिया अतीक के बेटे अली और उसके गुर्गे एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। नहीं देने पर कई बार पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी थी।
साबिर की अर्जी पर पुलिस ने माफिया अतीक, उसके बेटे अली के अलावा आसाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद एवं असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के नाम एफआईआर में शामिल किए हैं। ये मामला 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 506 और 120बी के तहत दर्ज किया गया है।

mithlabra
Author: mithlabra