धोलपुर । राजस्थान के धोलपुर में धौलपुर-करौली हाईवे पर कैलादेवी के दर्शन करने जा रहे श्रदालुओ से भरी कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में महिलाएं-बच्चे समेत 4 लोगो की मौत हो गई है। वही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायलों को धोलपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
धोलपुर सदरथाना के थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया हमें कंट्रोल रूम से ट्रक और कार के बीच दुर्घटना की सूचना मिली थी। दुर्घटना में 4 लोग घायल और 4 की मृत्यु हुई है। ट्रक का चालक मौके से फरार है। हमने ट्रक और कार को थाने पर ले आए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Author: mithlabra
