अतीक अहमद के वकील ने कहा, सीएम योगी के पास पहुंचेगी सीलबंद चिठ्ठी , जिसमें होगा हत्या कराने वाले का नाम

प्रयागराज । अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा है कि, जल्द ही सीएम योगी के पास एक सीलबंद चिठ्ठी पहुंचेगी उसमें अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम होगा। उनके इस बयान के बाद हलचल मच गया है।
अतीक अहमद हत्याकांड में अब एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा अतीक के वकील ने किया है। जिससे पूरी उत्तर प्रदेश की अफसरशाही हरकत में आ गई है। अतीक के वकील के बयान के बाद अब सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अतीक के वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि जल्द ही यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चि_ी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी हत्या हो जाएगी तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पास पहुंच जाएगा। विजय मिश्रा के बयान के बाद अब पूरे यूपी की सियासत में हलचल हो गई है। हालांकि उनके इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।

mithlabra
Author: mithlabra