लापता हुआ लवलेश का परिवार, गरम हुआ चर्चाओं का बाजार

लवलेश व उसके परिवार को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे लोग
बांदा । माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद सुर्खियों में आए बांदा के लवलेश तिवारी को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है। हत्यारोपी लवलेश के परिजन जिस किराए के मकान में रहते थे, वहां भी अब सन्नाटा पसर गया है। बीती रात से लवलेश के परिजनों का कहीं अता पता नहीं है और मकान में ताला लगा हुआ है। हालांकि लवलेश के परिजनों की सुरक्षा के लिए घर पर चार पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे, लेकिन सुबह मोहल्ले के लोगों की नींद खुली तो उन्हे लवलेश के घर पर ताला लटका हुआ मिला। ऐसे में शहर में चर्चा है कि लवलेश के परिजनों को देररात पुलिस अपने साथ कहीं सुरक्षित स्थान पर ले गई है, जबकि पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है।
शनिवार की देर रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की खबर के साथ ही जिले का नाम भी सुर्खियों में आ गया और लवलेश के परिजनों के किराए के मकान में पुलिस अफसरों के साथ ही मीडिया का जमावड़ा लग गया। दिनभर की जद्दोजहद के बाद जब पूरी तस्वीर साफ हुई तो लवलेश के परिजनों की सुरक्षा के लिहाज से उनके घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई और किसी से मिलने जुलने पर भी रोक लगा दी गई। बता दें कि चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव निवासी यज्ञ कुमार तिवारी का तीसरे नंबर के पुत्र लवलेश ने माफिया ब्रदर्स की खुलेआम लाइव हत्या करके खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके परिजन शहर के क्योटरा मोहल्ले में एक अधिवक्ता के घर पर किराए से रहता था। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत सभी अधिकारियों ने रविवार को लवलेश के परिजनों से पूछताछ की और उन्हें सुरक्षित रहने के साथ ही किसी से कुछ न कहने की हिदायत दे रखी थी। हालांकि लवलेश के घर के बाहर पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया था। आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो देर रात तक लवलेश के घर के बाहर चार पुलिस कर्मी डटे रहे हैं और उसके परिजन भी घर के अंदर मौजूद थे। लेकिन जब वह सुबह नींद से जागे तो लवलेश के घर पर ताला लटकता हुआ मिला और पुलिस कर्मी भी गायब थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस की निगरानी में ही लवलेश के परिजनों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, लेकिन पुलिस के सूत्र इस बात से इंकार कर रहे हैं और लवलेश के परिजनों की जानकारी देने से कतरा रहे हैं।
इनसेट
नशे की लत के चलते मानसिक रूप से बीमार था लवलेश
प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की घटना को अंजाम तक पहुंचाने वाले शूटरों में शामिल बांदा का लवलेश तिवारी नशे का आदी था, जिसके चलते उसकी सोचने समझने का क्षमता भी कमजोर हो चुकी थी, देखा जाय तो नशे की अधिकता के चलते वह मानसिक रूप से बीमार हो चुका था। पिता भी उसकी नशे की आदत से परेशान रहते थे और उसकी घर परिवार में िकसी से बनती भी नहीं थी। इसीलिए वह अक्सर अपना समय संकटमोचन मंदिर में नशेडिय़ों साथियों के साथ बिताता था। बताते हैं कि लवलेश ने किसी तरह इंटर पास किया और गलत शोहबत में पड़कर वह गांजा और शराब का आदी हो गया। उसके पिता भी उसके ड्रग्स लेने और नशा करने की बात पर मुहर लगा चुके हैं। पड़ोसी यह भी बताते हैं कि उसकी हरकतें सामान्य लोगों से एकदम अलग थीं। वह कभी फैशनेबिल कपड़े तो कभी माथे पर चंदन और मूछों पर ताव देकर लोगों पर रौब गांठता था। कभी वह खुद को कथित तौर पर बजरंग दल का नेता बताता था तो कभी गले में सर्प की माला डाल लेता था। इसके पीछे उसका मकसद लोगों के दिलों में खौफ पैदा करना था। उसके साथी बताते हैं कि लवलेश अक्सर उनसे कुछ बड़ा करने की बात कहता था और बहुत सारा धन और नाम कमाना चाहता था।
इनसेट
लवलेश को हीरो बता रहे सोशल मीडिया यूजर्स
माफिया डॉन अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से हत्यारों में शामिल लवलेश तिवारी को युवाओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खासी वाहवाही मिल रही है। लोग लवलेश को हीरो की तरह से पेश करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट साझा कर रहे हैं। हत्यारोपी लवलेश को सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ब्राह्मण सिरमौर, शेर, बांदा का लालध्शेर जैसी संज्ञाओं से नवाजा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लवलेश से जुड़ी पोस्टों को खासी तवज्जो मिल रही है, जिसके चलते लोग उत्साहित होकर लवलेश को हीरो बनाने में तुले हुए हैं। हालांकि घटना के तुरंत बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों को शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की हिदायत दी थी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स पर इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा और लवलेश को लेकर पोस्टों का सिलसिला लगातार जारी है।

mithlabra
Author: mithlabra