लाखो की नशीली दवाई के साथ गुटखा किंग गिरफ्तार

दुर्ग । दुर्ग जिले की मोहन नगर पुलिस ने नशील टेबलेट के साथ गुटखा किंग को गिरफ्तार किया है। दुर्ग सहित बालोद और राजनांदगांव जिले में प्रतिबंधित गुटखे के बड़े कारोबारी नशीली दवाइयों का भी कारोबार कर रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने गुरमुख जुमनानी और जगदीश शदाणी को 1440 नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार साबुन फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा का कारोबार करने वाले गुरमुख जुमनानी और जगदीश शदाणी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुटखा के साथ नशीली दवाइयों को भी खपाने के प्रयास में थे। लेकिन मोहन नगर थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों को रंगे हाथो पकड़कर उनके पास से 1440 नशीली टैबलेट जब्त किया है। पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 क और 27 अ के तहत जुर्म दर्ज कर इन्हे न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है।

mithlabra
Author: mithlabra