– वक्त चुप्पी साधने का नहीं गलतियों को सुधार कर,वायरस रोकथाम हेतु बेहतर योजना निर्माण करने का:रोहन कुमार
जगदलपुर। बस्तर जिले मे लगातार मिल रहे लंपि केस, दर्दनाक मौत भी नहीं रुकी l विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ने कहा गौ-माता भारत देश की रीढ की हड्डी है।’गौ सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं। शास्त्रों में तो कामधेनु आदि गौ महत्व के बारे में बताया गया है, लेकिन विज्ञान में भी गौ को लेकर काफी महत्व है। विज्ञान में भी गौ को चमत्कारिक माना गया है। गौ की जितनी सेवा की जावें वह कम है। गौ सेवा परमो धर्म है।छत्तीसगढ़ मे छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान कोसली को अधिक तादात में पालते है। देश भर में इस गाय का नाम कोसली पड़ने पर छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बन गई है। इससे छत्तीसगढ़ का रुतबा तो बढ़ गया l किंतु लंपि वायरस के प्रकोप ने गौ वंशों व पशु पालको का हाल बेहाल कर दिया है l वायरस के प्रकोप फैलने से पूर्व विहिप ने जनवरी माह मे ज्ञापन प्रस्तुत कर कहा था कि ओडिशा से अवैध रूप से परिवहन कर बस्तर जिले के पशु बाजार उसके बाद संभाग के अन्य जिलों मे गौ वंश पहुचाया जा रहा है जिनमें वायरस ग्रसित भी देखे गए है,जो की चिंताजनक विषय है पशु बाजार बंद व अन्य राज्यो से गौ परिवहन बंद किया जाए l
प्रशासन ने इसे रोकने मे कोई रूचि नहीं दिखाई और लगातार पशु बाजार और गौ परिवहन बहुतायात मात्रा मे होने लगा l लंपि केस की अधिकता को देखते हुए परपा कांजी हाउस को कारेंटाइन सेंटर बनाया गया, वहा भी भारी अनियमितता देखी गयी, जिस संबंध मे कलेक्टर को पुनः लंपि वायरस के फैलाव से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत कर निम्न बातों को रखा कि जो गौवंश लंपि वायरस से ग्रसित हैं और पशु पालक उपचार हेतु क्वारंटाइन सेंटर भेज रहे हैं उन गौवंश को उपचार के पश्चात निःशुल्क प्रदान किया जाए , लंपि रोकथाम हेतु टीकाकरण एवं कान पर टैगिंग, लंपि वायरस से ग्रसित या सामान्य मृत्यु के पश्चात ससम्मान अंतिम संस्कार,क्वारेंटाईन सेंटर मे पौष्टिक पशु आहार एवं शुद्ध पेयजल ,गौ एंबुलेंस पशुचिकित्सक के साथ 24 घंटे उपलब्धता, लंपि वायरस को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने,अवैध पशु बाजारो को बंद किया जाएl

Author: mithlabra
