पुलिस लॉकअप में ठगी के आरोपी की संदिग्ध मौत

बिलासपुर । बिलासपुर के तारबाहर थाने के लॉकअप में ठगी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपी की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है।
बता दें कि तारबाहर थाने में सन 2022 में दीपक कुमार बेहरा ने श्याम मोहिद्दकर के खिलाफ जमीन व वाहन के नाम पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच में पता चला कि आरोपी तेलीबांधा रायपुर में अपने परिवार के साथ रह रहा है। पुलिस ने मंगलवार को ही रायपुर से दीपक को गिरफ्तार कर लाया था। पुलिस ने आरोपी को रात भर तारबाहर थाने के लॉकअप में रखा था। बुधवार को आरोपी को देखा गया तो वह बेहोश पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस कर्मी घबरा गए और तारबाहर टीआई मनोज नायक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बंदी की मौत से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

mithlabra
Author: mithlabra