पदमनाभपुर में सीबीआई का छापा, धोखाधड़ी के मामले में इनकम टैक्स वकील सुरेश कोठारी के घर पर की जांच पड़ताल

-सुरेश, उनके पुत्र सिद्धार्थ और भाई श्रीपाल कोठारी को सीबीआई ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोलकाता रवाना
दुर्ग। सीबीआई के छापे से शुक्रवार को दुर्ग में हड़कंप मचा रहा। सीबीआई की टीम सुबह-सुबह पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने एचआईजी 160 निवासी इनकम टैक्स वकील सुरेश कोठारी के घर पहुंची। यहां टीम ने जांच पड़ताल की और घर में मिले फाइलों को खंगाला। जांच के दौरान सीबीआई द्वारा घर में मौजूद कोठारी परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी की। जांच पड़ताल के दौरान घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे। कारवाही में सीबीआई टीम के 20 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। बताया गया है सीबीआई द्वारा यह छापेमारी कारवाही कोलकाता में कोठारी परिवार के 3 सदस्यों के खिलाफ दर्ज 54 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में की गई है। जांच पड़ताल उपरांत घर पर मौजूद सुरेश कोठारी और उनके पुत्र सिद्धार्थ कोठारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, वही उनके भाई सीए श्रीपाल कोठारी को सीबीआई द्वारा अन्य स्थान से गिरफ्तार किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर दोपहर में दुर्ग न्यायालय के सीजेएम संतोष ठाकुर के कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने उन्हें कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। उन्हें सीबीआई कोलकाता के लिए लेकर रवाना हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पदमनाभपुर निवासी इनकम टैक्स वकील सुरेश कोठारी उनके पुत्र सिद्धार्थ कोठारी और भाई सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ सन 2005 में कोलकाता पुलिस ने 54 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से वे तीनों फरार चल रहे थे। 3 माह पहले ही यह मामला सीबीआई के सुपुर्द किया गया है।जिसके तहत सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को कोठारी परिवार के घर में छापामारी की कार्रवाई की।

mithlabra
Author: mithlabra