कानपुर । धौरसलार रेलवे स्टेशन के पास पत्नी को बचाने के प्रयास में पति भी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर दंपती के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार दोपहर एक व्यक्ति व महिला धौरसलार रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इस बीच कानपुर की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर महिला पटरी पर कूदने लगी। पास खड़ा व्यक्ति महिला को खींचने का प्रयास करने लगा। इस बीच दोनों तेजी से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों के शव क्षत-विक्षत होकर 50 मीटर दूर तक बिखर गए। वही ट्रेन बिना रुके चली गई।
आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक के पास एक कागज में मोबाइल नंबर लिखा मिला। उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर हितकारी नगर, काकादेव, कानपुर निवासी दीप गुप्ता ने हुलिया व कपड़ों के आधार पर मृतकों की पहचान अपने पिता संतोष गुप्ता (50) और मां निर्मला गुप्ता (48) के रूप में की।
बेटे दीप गुप्ता ने बताया कि पिता घर पर ही जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे। शनिवार को पिताजी मां के साथ रावतपुर स्थित ससुराल में आयोजित सुंदरकांड में शामिल होने गए थे वह भी पत्नी के साथ वहां गया था। देर रात मां और पिताजी घर वापस लौट गए थे। सुबह जब वह पत्नी के साथ घर पहुंचा। तो दरवाजे खुले पड़े थे और घर पर कोई नहीं था। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें ढूंढ रहे थे। इस बीच पुलिस से हादसे की सूचना मिली। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है स्वजन को सूचना दे दी गई है।

Author: mithlabra
