नयी दिल्ली । सरकार ने राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन जमा करने की समय-सीमा 15 जून तक बढ़ा दी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया पहली अप्रैल से शुरू हुई है।
वाणिज्य औेर उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 2020 में राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार (एनएसए) प्रारंभ किया था। इसके अंतर्गत उद्यमियों और सक्षमकर्ताओं को उनके नए प्रभावकारी समाधानों के लिए पुरस्कृत किया जाता है।
डीपीआईआईटी प्रत्येक श्रेणी में एक विजेता स्टार्ट-अप को दस लाख रूपये का नकद पुरसकार देगा। राष्ट्रीय स्टार्ट-अप पुरस्कार 2023 के विजेताओं तथा फाइनल में पहुंचने वालों को विशेष सहयोग समर्थन प्राप्त होगा, जिसमें निवेशकों तथा सरकारी नेटवर्क तक पहुंच, मेंटरशिप कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय बाजार एक्सपोजर, कॉरपोरेट तथा यूनिकॉर्न के साथ कनेक्शन तथा विभिन्न अन्य मूल्यवान संसाधन शामिल हैं।

Author: mithlabra
