अगर आप परेशान : आपका बच्चा फोन पर देखता है उल्टी-सीधी चीजें? इन 5 तरीकों से करें कंट्रोल

आजकल बच्चों का फोन के लिए एडिक्ट हो जाना एक आम समस्या हो गई है। हालांकि, बच्चों के माता-पिता इस बात का काफी ध्यान देते हैं कि वो अपने बच्चों को इससे दूर रख पाएं लेकिन आजकल की जिंदगी में ऐसा नहीं हो पाता है। अगर आपके लिए भी यह एक बड़ी समस्या है तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपने बच्चों की डिवाइस पर कंट्रोल रख सकते हैं।

Google Play फैमिली लाइब्रेरी: यह एक कमाल का फीचर है जो हर माता-पिता को इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आप बच्चे जो कंटेंट देख रहे हैं या फिर डाउनलोड कर रहे हैं उस पर नजर रख पाएंगे।

कंटेंट फिल्टरिंग: Google माता-पिता को प्ले स्टोर पर जितना भी कंटेंट है उसे फिल्टर कर सेटअप करने की अनुमति देती है। माता-पिता अपने बच्चे की उम्र के आधार पर फिल्टर को कस्टमाइज कर पाएंगे। इससे बच्चे उनकी उम्र के हिसाब से ही कंटेंट देखेंगे।

ये Secret Code बताएगा किसने चोरी-छुपे यूज किया है आपका Phone

ऐप अप्रूवल: Google Play पर ऐप अप्रूवल फीचर है जो एक और ऐसा फीचर है जो माता-पिता के काफी काम आ सकता है। इसके जरिए बच्चे जो भी ऐप इंस्टॉल करने वाले होते हैं उनका रिव्यू, एक्सेप्ट और रिजेक्ट का नोटिफिकेशन माता-पिता के पास जाता है। इसके साथ माता-पिता उन ऐप्स पर कंट्रोल कर सकते हैं जिन्हें बच्चा एक्सेस कर रहा है।

पर्चेज अप्रूवल: बच्चे के अकाउंट में अगर किसी भी तरह की खरीदारी होती है तो उसे माता-पिता रिजेक्ट कर सकते हैं।

पासवर्ड प्रोटेक्शन: Google Play अकाउंट पर पासवर्ड या पिन सेट करना बेहद जरूरी है। इससे बच्चे पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे।

mithlabra
Author: mithlabra