राजनांदगांव. संस्कारधानी शहर राजनांदगांव में पत्रकार कल्याण महासंघ राजनांदगांव का भव्य आयोजन किया गया। उक्त आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हेतु नौ विधाओं में प्रत्येक विधाओं में पांच-पांच व्यक्तियों का सम्मान मोमेन्टो प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से चयनित व्यक्तियों एवं समूहों का सम्मान किया गया।
इसी कड़ी में राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुरेश देशमुख द्वारा श्रुति फाउंडेशन के अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव को भी निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए नारी शक्ति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। नीतू श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश नामदेव राजनांदगांव एवं पत्रकार कल्याण महासंघ राजनांदगांव की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

Author: mithlabra
