दुर्ग जिले के निकुम ब्लॉक मोतियाबिंद मुक्त, एसडीएम मुकेश रावट जारी किया अधिसूचना

दुर्ग. आदमपुर यूनिकॉर्न ब्लॉक के 73 ग्राम पंचायत 81, ग्राम जामुल के 20 वार्ड, भिलाई के 70 वार्ड , दुर्ग शहरी के 60, वार्ड रिसाली के 40 वार्ड, पुरई के 15 वार्ड सहित कुल 205 वार्ड के पार्षदों सरपंचों द्वारा जारी किए गए। मोतियाबिंद मुक्त प्रमाण पत्र आज निकुम ब्लॉक के समस्त नेत्र सहायक अधिकारी गण वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती दीप लता कनेरिया, श्री मुकेश शर्मा श्रीमती दिल्ली वार, श्रीमती कविता भगत, श्रीमती रीना नायक, श्रीमती सुषमा साहू, कुमारी वर्षा कुर्रे , श्रीमती ललिता बंजारे, श्री अमित देवांगन, श्री उत्तम साहू, श्री अवतार पटेल, श्री किशोरी के, श्री मोहम्मद एजाज, श्री विवेक सोनी, राज प्रियंका आदि ने वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी बीएस राव को पूरी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट की जांच कर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार बेलचंदन ने हस्ताक्षर कर पूर्ण दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी श्री मुकेश रावट कॉर्नर सोफा एसडीएम सर को वी एस राव ने समस्त दस्तावेजों का जांच कराया। उसके पश्चात सर ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र बेलचंदन एवं वी एस राव श्रीमतीकनेरिया एवं निकुम ब्लाक के सभी नेत्र सहायक अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉक्टर बेलचंदन वीएस राव एवं समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों ने एसडीएम सर को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।

वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वी एस राव ने जानकारी दी समस्त निकुम ब्लॉक में अब 3 मीटर की दूरी से नहीं दिखाई देने वाले दोनों आंखों से मोतियाबिंद युक्त मरीज नहीं है। सभी मरीजों का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में कराया जा चुका है योनि को ब्लॉक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन सर को समस्त अधिकारी कर्मचारी लगातार बधाई दे रहे हैं।
इसके पश्चात समस्त दस्तावेज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिन का अवलोकन कर डॉ.जेपी मेश्राम ने डॉक्टर बेलचंदन खंड चिकित्सा अधिकारी निकुम एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी बीएस राव को अतिरिक्त कार्य दूसरे ब्लॉक में करके दिखाने के लिए बधाई दी। पाटन ब्लॉक में भी कार्य करके पाटन को मोतियाबिंद मुक्त करने हेतु दिशा निर्देश श्री राव को दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम सर ने निकुम ब्लॉक के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों को बधाई दी।

mithlabra
Author: mithlabra