तीन भाइयों ने अपनी ही बहन को मार डाला, फिर तालाब में फेंका शव, चौंका देगी वजह

धौलपुर में तीन भाइयों ने अवैध संबंधों के शक में अपनी इकलौती बहन की हत्या कर दी. बाद में उसके पैर बांधकर शव को तालाब में फेंक गए. मृतक महिला के देवर की रिपोर्ट पर उसके तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

धौलपुर .  राजस्थान के धौलपुर में बसई डांग थानाक्षेत्र स्थित निभी का ताल में एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान कर ली गई है. महिला की हत्या का आरोप उसी के तीन सगे भाइयों पर लगा है. मृतका के देवर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की प्रांरभिक जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध मानी जा रही है.

बसई डांग थानाप्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि महिला की पहचान 35 वर्षीय अनीता प्रजापत के रूप में हुई है. वह आगरा की रहने वाली थी. इस संबंध में महिला के देवर ने केस दर्ज कराया है. महिला का पीहर आगरा के मधु नगर और ससुराल गणेश नगर दयाल बाग में है. महिला की शिनाख्त उसके देवर लखन कुमार ने की है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनीता का पति मानसिक रूप से बीमार है. इसके चलते वह अपने पति को लेकर आगरा में ही किराए के मकान में रह रही थी.

22 जून को तीनों भाई अपनी बहन को ले गए थे
वहां उसके दूसरे किराएदार से अवैध संबंध बन गए थे. पीहर पक्ष को उसके अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी. बताया जा रहा है कि इस पर भाइयों ने महिला को समझाया भी. लेकिन उसका उस पर कोई असर नहीं हुआ. बीते 22 जून को महिला के भाई लोकेश, राजू और विकास उसे ससुराल से अपने साथ पीहर ले जाने की बात कहकर ले गए थे. उसके बाद शुक्रवार को बसई डांग इलाके के निभी का ताल में महिला का शव पड़ा मिला था.

चार भाइयों की इकलौती बहन थी अनीता
महिला के पैर बंधे होने के कारण पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी. बाद में महिला की पहचान होने पर उसके तीन भाइयों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज किया गया है. अनीता अपने भाइयों की इकलौती बहन थी. अनिता के चार भाई हैं. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

mithlabra
Author: mithlabra