राज्य कर्मचारी मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल, समाधान कारक पहल नहीं होने पर7 जुलाई से शुरू होगा हड़ताल

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई के प्रदेश व्यापी काम बंद हड़ताल को सफल बनाने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला दुर्ग की बैठक जिला पंचायत दुर्ग में सभागार में आयोजित किया गया। महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला तथा फेडरेशन के संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय बनावे एवं प्रवक्ता अनुरूप साहू, वीएस राव कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महा संघ जिला ग्रुप के समस्त संगठनों कर्मचारी लीडर और समस्त जिला अध्यक्ष शामिल हुए।

संयुक्त मोर्चा ने राज्य शासन को सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने केंद्र के समान दे तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत करने पिंगुआ कंपनी टीका रिपोर्ट सार्वजनिक करने जन घोषणा पत्र के अनुसार अनियमित संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने चार स्त्री वेतनमान जैसे वायदों को पूरा करने एवं पेंशन हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा काल की गणना तथा अहर्ता दाई सेवा को 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने का नोटिस दिया था। लेकिन राज्य शासन द्वारा समाधान कारक पहल नहीं होने के कारण 7 जुलाई को प्रदेश व्यापी काम बंद हड़ताल तथा 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। इन बिंदुओं को लेकर बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला दुर्ग की बैठक में सभी जिला अध्यक्षों प्रांतीय पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से निर्णय लेकर 7 तारीख को हड़ताल बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी प्रमुख रूप से डीए भरद्वाज, विजय प्रकाश मिश्रा, ए के कनेरिया, हरि शर्मा, मोहसिन अली, सुमित तिवारी, भुवन वर्मा, श्रवण कुमार ठाकुर, महेंद्र चंद्राकर, जगदेव भारती, राकेश साहू, राजेश द्विवेदी, एस के साहू, डॉ डीके दास, महेंद्र चंद्राकर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे थे।

mithlabra
Author: mithlabra