दुर्ग- 4 जुलाई 2023 गांधी चौक के पास दुर्ग में अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन जिले के 54 विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी काग्रेस की सरकार द्वारा किये गये वादे सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर मांगे पूरी की जाएगी का वादा याद दिलाते हुए पंडाल पर हम शर्मिदा है , नियमितिकरण का वादा अधूरा है के जोरदार नारे लगे।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक खिलेश कलिहारी ने बताया कि सरकार आज 4 साल 6 माह बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नही कर सकीl समय है सरकार आने वाले अनुपूरक बजट में शामिल कर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित कर अपना वादा पूरा करे। सरकार के खिलाफ कर्मचारियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। आज कर्मचारियों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर सोयी हुई सराकार को कुंभ करनी नींद से जगाने का प्रयास करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया l
आंदोलनरत होने से स्वास्थ्य, पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, कलेक्टर कार्यालय आदि में काफी प्रभाव पड़ेगा। हड़ताल में सत्यभामा, दिव्या, विजय सोनी, टिकम, रमेश साहू, शेखर,कौशलेंद्र, गिरीश राजेश, हरीश, रामस्वरूप, अनिरुद्ध सहित लगभग 300 की संख्या में संविदा कर्मचारी सम्मिलित हुए l

Author: mithlabra
