जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव में वाराणसी के युवक और इटली की युवती की शादी की फोटो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि दोनों ने जॉर्जिया में पहले ही शादी कर ली है. यहां तो यह जोड़ा सिर्फ भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने पहुंचा था.
जौनपुर. वो कहते हैं न कि प्यार कभी भी किसी से भी और कहीं भी हो सकता है. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में. यहां एक जोड़ा भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने आया. जोड़े को देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कारण ही कुछ ऐसा था. दरअसल, वाराणसी के एक युवक की आंखें इटली की युवती से ऐसे चार हुईं कि दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. शादी तो उन्होंने जॉर्जिया में की थी. लेकिन युवक वाराणसी का रहने वाला है. इसलिए शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को भारत लेकर पहुंचा.
यहां जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में दोनों ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान दोनों ने फोटो भी खिंचवाए जो कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. अब यह जोड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोगों को तो यही लग रहा था कि इस जोड़े ने त्रिलोचन महादेव मंदिर में ही शादी की है.
लेकिन मंदिर के प्रधान पुजारी सोनू गिरी ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए यहां कोई शादी नहीं होती है. मन्दिर में हवन पूजन करने प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी आते हैं. यहां जो शादियां होती हैं उनका पंजीकरण होता है. जहां तक अखिलेश विश्वकर्मा और इटली की तानिया की त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी की बात है तो उन दोनों ने पहले ही विदेश में शादी कर ली थी. यहा दोनों दर्शन-पूजन करने आये थे.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी जिले के कारखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा 2016 में होटल मैनेजमेंट करने के बाद कतर चला गया था. अखिलेश वहां पर कतर एयरवेज में केबिन क्रू की नौकरी करने लगा. कुछ दिन बाद इटली की एक युवती तानिया से अखिलेश की आंखें चार हुईं और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. नजदीकियां इतनी बढ़ीं की दोनों ने जॉर्जिया में शादी कर ली.
शादी के जोड़े में किया हवन-पूजन
एक दूसरे का होने के बाद अखिलेश कुछ दिन पहले अपनी विदेशी पत्नी के साथ घर आया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अखिलेश विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी तानिया के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला में पूजन हवन किया. मंदिर परिसर में शादी के जोड़े में पूजन हवन की फोटो वायरल होने के बाद विदेशी युवती से वाराणसी के युवक की त्रिलोचन महादेव मंदिर में शादी की चर्चा मीडिया में होने लगी. त्रिलोचन महादेव मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अखिलेश और तानिया की शादी का दावा किया या जाने लगा. लेकिन पंडित ने बताया कि यह जोड़ा तो यहां बस पूजा करने के लिए आया था.
इटली की बहू पाकर अखिलेश का परिवार खुश
फिलहाल इटैलियन बहू को पाकर युवक के परिजन और गॉव के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि अखिलेश की पत्नी तानिया विदेश में एक विद्यालय में इंग्लिश टीचर है. अखिलेश के दोस्त के बर्थडे पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई थी. पहले ही मुलाकात में तानिया और अखिलेश की आंखें चार हुईं और दोनों एक दूसरे को पसन्द करने लगे. जॉर्जिया में दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली. तानिया अभी भी टीचिंग की जॉब कर रही हैय शादी के बाद तानिया ने अखिलेश से काशी घूमने की इच्छा जताई, जिसके बाद अखिलेश इटैलियन पत्नी तानिया का बीजा लेकर भारत घूमने ले आया.
अमेरिका में रहता है तानिया का परिवार
अखिलेश ने बताया की तानिया का जन्म इटली में हुआ. उसकी पढ़ाई फिलीपीन्स में हुई. तानिया के माता-पिता और उसका परिवार अमेरिका में रहता है. इस बारे में पूछे जाने पर त्रिलोचन महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी सोनू गिरी ने बताया कि अखिलेश विश्वकर्मा और तानिया 19 अगस्त को मन्दिर परिसर में आये थे. लेकिन उन्होंने शादी के बाबत किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

Author: mithlabra
